राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
पूर्व विधायक ने अपने स्वर्गीय पिताजी की याद में सांडा हेड़ी मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण का पुण्य कार्य किया।
ब्यावरा राजगढ़ में गो शरण भक्त मंडल द्वारा भागवताचार्य सतेंद्र नागर के सानिध्य प्रत्येक रविवार चलाया जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सांडाहेड़ी बालाजी धाम परिसर में मण्डल के संरक्षक पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी के पूज्य पिताजी श्री रामचरण दांगी जी की पूण्य स्मृति में 21 पीपल, आम, नीम आदि के पौधे लगाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रदीप शर्मा शीलखेड़ा, गोपाल यादव पूर्व सरपंच, राजेंद्र सोलंकी किलखेड़ा, रामगोपाल नेताजी, मोहन गुर्जर, पत्रकार गजराज सिंह मीना, हर्ष तोमर, मोतीलाल लोधा अन्ना, दिनेश यादव, ब्रजेश तिर्वेदी, भारत सिंह राजपूत सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।