ब्यावरा- राजगढ़।
पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी के पिता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष रामचरण दांगी का देवलोक गमन हो गया है। गुरुवार को नगर के भोपाल बाईपास स्थित सरपंच ढाबा पहुंचकर गोचरण भक्त मंडल के सदस्यों शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, गोवर्धन दांगी और हरीश दांगी को इस वज्रपात की घड़ी में ढांढस बंधाया। गोशरण भक्त मंडल द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में दिवंगत श्री दांगी के शामिल होने के स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में भागवत आचार्य सत्येंद्र नागर, मोती लाल लोधा, ओम वर्मा, रामगोपाल मीणा नेताजी, पत्रकार गजराज सिंह मीणा, मुकेश शर्मा, युवा नेता भारत सिंह कुशवाह, शिक्षक गण गोविंद शर्मा, रामेश्वर मीणा, सुनील यादव, बद्री प्रसाद मीणा, बने सिंह मीणा, डॉ रामबाबू मीणा आदि मौजूद थे।