मीणा समाज शक्ति संगठन में इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी



इंदौर।

मीणा समाज शक्ति संगठन मालवा प्रांत की बैठक माँ आशापुरी धाम मानपुर में प्रदेश अध्यक्ष राम घुनावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रदेश संगठन महामंत्री जयपाल मीणा ने आगामी योजना और संगठन विस्तार करते हुए मध्यप्रदेश को मालवा,महाकौशल ओर मध्यभारत प्रांत में विभाजित करके कार्यकारिणी विस्तार करने की बात कही श्री मीणा ने कहा संगठन के मालवा प्रांत के मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक आज आयोजित की गई है। जिसमे आगामी योजना व एजेंडा तय किया गया है मालवा में संगठन पर्यावरण संरक्षण, कार्यकर्ता प्रशिक्षण, रोजगार पर काम करेगा समाज के युवा रोजगार से जुड़कर अनेक विधाओं में अपना नाम रोशन करे इस हेतु संगठन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा।
मालवा प्रांत की नवीन कार्यकारिणी भी बनाई गई जिसमें मालवा प्रांत अध्यक्ष राकेश मीणा धार, मालवा संगठन महामंत्री देवकरण मीणा उज्जैन,सहसंगठन महामंत्री सुनील बारवाल देवास, प्रांत संयोजक नितिन मीणा खण्डवा,
प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख देवेंद्र मीणा देवास,
प्रांत प्रवक्ता अंकित डोभाल खरगोन को नियुक्त किया गया। साथ ही मालवा प्रांत के पांच नए जिला अध्यक्ष भी बनाये गए जिसमे अमित बमनावत खरगोन,, कमल मुकाती धार,विवेक मांदड खण्डवा,राहुल मीणा अलीराजपुर, मयूर मीणा रतलाम,सचिन मीणा इंदौर महानगर के अध्यक्ष बनाये गए।
जिला संगठन महामंत्री में शैलेन्द्र जागरवाल रतलाम,इंदौर महानगर संगठन मंत्री विकाश ताजी,इन्दौर ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष मुरली जी डोबाल,जिला संगठन मंत्री धीरज जी डेडवाल,जिला महामंत्री दीपक मीणा जिला प्रचार प्रसार प्रकाश जी मीणा महू ग्रामीण सचिन टाटू तहसील अध्यक्ष, तहसील उपाध्यक्ष मनोज सीहरा ,आकाश जी डेडवाल को बनाया गया।
कार्यक्रम के समापन में इन्दौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रोहित सिंह गौठवाल ने आभार व्यक्त किया ।

मालवा प्रांत कार्यकारिणी

प्रांत अध्यक्ष: राकेश जी मीणा
संगठन महामंत्री: देवकरण जी मीणा
सहसंगठन मंत्री: सुनील जी बारवाल
संयोजक: नितिन जी मीणा
प्रचार प्रसार प्रमुख: देवेंद्र जी मीणा
प्रवक्ता: अंकित जी डोभाल

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष
खरगोन: अमित जी बमनावत
खण्डवा: विवेक जी मादंड
धार: कमल जी मुकाती
अलीराजपुर: राहुल जी मीणा
रतलाम: मयूर जी चंद्रवाडा
इंदौर महानगर अध्यक्ष: सचिन जी मीणा

जिला संगठन मंत्री

शैलेन्द्र जी जागरवाल(रतलाम)
विकाश जी (इंदौर महानगर संगठन मंत्री)

इंदौर ग्रामीण कार्यकारिणी👇🏻
जिला उपाध्यक्ष: मुरली जी डोभाल
जिला संगठन मंत्री: धीरज जी डेडवाल
जिला महामंत्री: दीपक जी मीणा
जिला प्रचार प्रशार: प्रकाश जी मीणा
महू तहसील अध्यक्ष: सचिन जी टाटू
उपाध्यक्ष: मनोज जी सिहरा,आकाश जी डेडवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *