आलीराजपुर।
एसटी बस की क्रेटा कार से टक्कर में चार की मौत
कार दुर्घटना में चार की मौत
मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि को चुच्छापुरा के पास बोडेली-वडोदरा हाईवे दुर्घटना, कलावाड़-राजकोट-छोटाउदपुर बस और मध्य प्रदेश गुजर रही क्रेटा कार,
हादसे में उड़ गई कार,
बस में सवार यात्रियों में कोई हताहत नहीं,
लोग गाड़ी से उतर कर बाहर निकले,
हादसे में शामिल कार में सवार लोग मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले हैं.
मृतकों के शवों को पीएम के लिए सांखेड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
बस छोटाउदेपुर आ रही थी।