गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा- राजगढ़।
नगर के युवा कथाकार प. सतेंद्र नागर की अगुवाई एवम गौ शरण मण्डल के सानिध्य में चलाए जा रहे प्रत्येक रविवार पौधारोपण अभियान के तहत इस रविवार अजनार तट पर चामुंडा माता मंदिर मोहनीपुरा ब्यावरा में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जिनमे विशेष रूप से आम, नीम, पीपल, गुलमोहर, जामुन, सीताफल सहित अनेक पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, चंदर सिंह सोंधिया, रामबगस दांगी, रामगोपाल नेताजी, रामेश्वर दांगी, सुरजीतसिंह, कपिल शिवहरे, ज्ञान विजयवर्गीय, दौलतराम दांगी, पत्रकार गजराजसिंह मीना, बृजेश त्रिवेदी, मोहन गुर्जर, बने सिंह मीना, ओम लववंशी, कल्याण तोमर, बद्री मीना, कैलाश प्रजापति, राधेश्याम दांगी, आकाश शर्मा, विश्वास सोनी, डॉक्टर रामबाबू मीना, गोविंद पटेल, भानु मीना, भोले बाबा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी लोग सम्मिलित हुए।