बारिश में सुठालिया की सड़के हुई खस्ता हाल; पैदल चलना भी हुआ दूभर




गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा/ सुठालिया।

लगातार बारिश के चलते नगर के मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्ले की सड़कें खस्ताहाल हों गई हैं। लोगों को इन दिनों नगर के गली मोहल्लों में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। नगर के श्रीराम मंदिर चौराहे पर बीते एक माह से भी अधिक समय से सड़क में गड्ढे पड़े हुए हैं जिस पर नपा द्वारा चूरी डाल दी गई है। उससे गढे बन गए। इसके चलते रहगीरो द्वारा तेजी से वाहन निकालने से आसपास के दुकानदारों को पानी के छींटे लगते हैं और बारिश का गंदा पानी दुकानों में जाता है साथ ही राहगीर भी कीचड़ भरे पानी से भीग रहे हैं। सुठालिया नगर के अधिकांश वार्डो में सड़कें खुदी पड़ी होने से गंदगी कीचड़ भरे रास्तों से लोगों को गुजरना पड़ रहा है ।
गोरतलब है कि गत तीन वर्षो पूर्व नगर में नल जल योजना के पाइप लाइन बिछाई गई थी, जिसके चलते रोड खोद कर कई दिनों तक छोड़ दिया था। दो साल पहले उक्त रोड पर सीसी की गई जो कि बिना लेबल ढाल के मनमाने तरीके से कर दी गई। जिस पर नलजल योजना के ठेकेदार द्वारा लापरवाही के चलते ऊबड़ खाबड तरीके से सीसी डाल कर इति श्री कर दी गई है। जिसका खामियाजा आज नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। हालात यह है कि गली मोहल्ला में कीचड़ से लोग बेहद परेशान हैं लेकिन उनकी समस्या की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *