सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला फूंका



मीणा समाज सनातन का अटूट हिस्सा है – लालाराम मीणा

राजेन्द्र सिंह
भोपाल।

जयपुर के आभा गढ़ किले पर मीनेश भगवान का ध्वज फहराने पर राज्यसभा सांसद एवं मीणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। श्री मीणा की गिरफ्तारी पर सम्पूर्ण देश में आक्रोश फैल गया। सर्व समाज के साथ साथ मीणा समाज ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में व्यापक विरोध किया गया। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवम पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा ने सोशल मीडिया पर डॉ किरोड़ीलाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि हम देश के ढाई करोड़ मीणा समुदाय के धर्मान्तरण का षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे। मीणा समाज सनातन धर्म का अभिन्न अंग है। संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार भीमसिंह सीहरा ने भी राजस्थान सरकार की कड़ी निंदा की। कुरावर राम मंदिर एवं ब्यावरा क्षेत्र के ग्राम खाकरा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया एवं डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीराम मंदिर के बाबा साहब राम किशन दास जी त्यागी, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण पचवारिया, ब्रज किशोर मीणा, पार्षद दुर्गा प्रसाद मीणा, महिला मोर्चा मीणा समाज सेवा संगठन जिला अध्यक्ष श्रीमती शीला मीणा, श्रीमती गायत्री मीणा, युवा नेता भैया लाल मीणा, जगदीश मीणा, कैलाश मीणा, कल्लू मीणा पार्षद, अशोक मीणा, हेमराज मीणा, पटेल साहब रामस्वरूप मीणा, धन सिंह मीणा, अर्जुन मीणा, अशोक मीणा, देशराज मीणा, अनिल मीणा, लक्ष्मीनारायण एवं सभी मीणा समाज के युवा एवं एवं वरिष्ठ उपस्थित थे। वहीं ब्यावर एरिया के ग्राम खाकरा में मीणा समाज शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। मीणा समाज शक्ति संगठन के राजगढ़ जिला महामंत्री गजराज सिंह मीणा ने बताया कि विधर्मी लोगों का समूह मीणा समुदाय सहित सनातन के विभिन्न वर्गों को धर्मान्तरित करने का दुष्चक्र रच रहा है। इस षड्यन्त्र को कुछ राजनीतिक दलों का सक्रिय समर्थन और सहयोग भी मिल रहा है। जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *