सुठालिया पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया




गजराज सिंह मीणा
सुठालिया/ब्यावरा।

          महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सुठालिया पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की है। 

दिनांक 03/12/21 को फरियादि बलदेव मीना निवासी ग्राम बेरिया खेड़ी निवासी थाना सुठालिया ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक भांजी उम्र 17 साल को बहला- फुसलाकर अपहरण कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सुठालिया में अपराध क्रमांक 435/21 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग के अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार द्वारा मामले में लगातार मार्गदर्शन में पुलिस टीम लड़की को तलाश करने में लग गई।
दिनांक 01/08/21 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी, उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत, आर0 मनमोहन, आरक्षक प्रीति, जितेन्द्र, विनोद, सतीश, सूरज आदि नाबालिग को इंदौर से दस्तयाब कर थाना ले आए।
इस दबिश में थाना सुठालिया की टीम सहित साइबर सेल से प्रआर 408 प्रदीप शर्मा, आर 816 रवि कुशवाह एवं आर पवन मीणा का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *