ब्यावरा में हुई एनएसयूआई की बैठक



गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा राजगढ़।

शासकीय महाविद्यालय में ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी की उपस्थिति में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी शैक्षणिक वर्ष में होने वाले कार्यक्रम व सदस्यता को लेकर बैठक की गई। बैठक में ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को एनएसयूआई के माध्यम से पार्टी में जोड़ा जाए। वह हमेशा छात्र हित के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी संघर्ष करते रहे। हमें ब्यावरा शासकीय महाविद्यालय को मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ शासकीय महाविद्यालय बनाने का प्रयास करना है और इस कार्य में मैं हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगा। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल सिंह दांगी ने कहा कि एनएसयूआई पूरे जिले में निशुल्क मेंबरशिप की शुरुआत करेगी जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम को ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, जिला पंचायत सदस्य चंदर सिंह सोंधिया, ब्यावरा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र यादव, डॉ विश्वनाथ दांगी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल सिंह दांगी, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शिवारे, जय जगताप, ब्यावरा कॉलेज एनएसयूआई के अध्यक्ष ललित सोलंकी के द्वारा संबोधित किया गया।कार्यक्रम में जगदीश सेन, रघुवीर यादव, अर्पित शर्मा, कोमल गवली, युवक कांग्रेस विधानसभा महासचिव अंकित दांगी, अंकित चौहान, भूपेंद्र शर्मा, जावेद खान, अंकित, मयंक प्रजापति, संजय दांगी, राहुल भंडारी, दीपक दांगी, अंकित दांगी, संजय पवार, ईश्वर पवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *