धर्म
गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा राजगढ़।
7 जुलाई को पूज्य युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी का आगमन अखंड परमधाम आश्रम ब्यावरा पर प्रातः 9:30 पर हुआ ।
गुरुदेव के शिष्य एवं अन्य धर्म प्रेमी सज्जन पूज्य गुरुदेव भगवानजी को भोपाल रोड पर टोल टैक्स से पहले ही ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा के रूप में आश्रम पर ले कर आए।
आश्रम पर आते ही गुरुदेव का सभी क्षेत्रीय जनता ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
आश्रम पर उपस्थित जनों ने बड़े मनोयोग पूर्वक पूज्य युगपुरुष जी के प्रवचनों को सुनकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
आश्रम पर अखंड परमधाम सेवा समिति ब्यावरा के सभी गणमान्य सदस्यों ने एवं क्षेत्र के धर्म प्रेमी सेवाभावी सज्जनों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया।
पूज्य गुरुदेव भगवान जी यहां के सभी भक्त जनों के अपार प्रेम को देख कर बहुत ही प्रसन्न हुए एवं उन्होंने सभी को आशीर्वाद प्रदान किए।
पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर पूजा साध्वी दिव्य चेतना जी,
पूज्य स्वामी चेतनानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी हंस आनंद जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तों को अपने आशीर्वचनो से अनुग्रहित किया।
हरियाणा से पधारे आश्रम के प्रभारी जितेंद्र भाई जी ने भी गुरुदेव भगवान के प्रकल्प को को पूरा करने के लिए सभी सेवा भावी जनों से आवाहन किया ।
उन्होंने निष्काम शुभ कर्म करते हुए पूज्य गुरुदेव भगवान के ज्ञान को अपने जीवन में उतार कर अपना मनुष्य जीवन धन्य बना लेने का आग्रह किया।