निःशुल्क अन्न पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिले



अन्न महोत्सव :

गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा राजगढ़

मप्र की पच्चीस हजार चार सो पैतीस उचित मूल्य दुकानों से एक ही दिन में लाखो जरूरतमंदों को हजारो टन अन्न से नवाजा गया। अन्न वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक हुआ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी/एनडीए सरकार की जन कल्याण की सर्व जन हिताय विभिन्न योजनाओं से किसानों, महिलाओं, निराश्रितों, कल्याणी महिलाओं, बालिकाओं, गर्भवतियों, मजदूरों, आर्थिक रूप से कमजोरों, प्रतिभा शाली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को मिल रहे लाभों का विस्तार से जिक्र किया। सेनिको, सुरक्षा बलों के भारत निर्माण में दिए जा रहे योगदान का भी उल्लेख किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिकूलताओं के बाबजूद प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण और आनंद के लिए प्रतिबध्द है। उसी कड़ी में इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने अपने जन को मुफ्त अन्न से नवाजने का साहस दिखाया ताकि जरूरतमंद जन का भरोसा ओर मनोबल टूटे नही। उसे मालूम है कि पेट की आग बुझाने के लिए सरकार साथ खड़ी है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ही इस सरकार की नीति है।

प्रधानमंत्री ने सारे देश ओर मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश को वर्चुअली संबोधित किया। सम्बोधन सुनने के लिए हर राशन दुकान, पंचायत कार्यालयों, सहकारी संस्थाओं में बारिश के बाबजूद बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे।
प्रभारी मंत्रियो, जिला पंचायत अध्यक्षों, विधायको, जनपद अध्यक्षों, सरपंचो, बीजेपी के ग्रामीण स्तर से लेकर जिला, प्रदेश स्तर तक के नेतागण ने तयशुदा नगरों, कस्बो, ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर सहभागिता की।
राजगढ़ में प्रभारी मंत्री ने सारंगपुर, विधायक राजवर्धन सिह ने नरसिंहगढ़, कांग्रेस विधायक रामचन्द दांगी ने कासोर में उपस्थित रहकर हितग्राहियों को 10-10 किलो के अन्न के पैकेट निशुल्क वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *