आलीराजपुर। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है। कमलनाथजी ने शासकीय छुट्टी घोषित की थी और आदिवासी ब्लाक में एक-एक लाख रुपये आदिवासी दिवस मनाने के लिए दिए थे। यह शिवराज की आताताई सरकार है। शिवराज सिर्फ झूठा भाषण देने वाले व्यक्ति है। शिवराज सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित नहीं की। कोई पैसा आदिवासी ब्लाक को नहीं दिया। इतना ही नहीं धारा 144 लगा दी ताकि आदिवासी भाई बहन एकत्रित नहीं हो सके। उत्सव नहीं मना सके।
यह कहना है पूर्व मंत्री और देवास के सोनकच्छ से विधायक सज्जन सिंह वर्मा का। उन्होंने यह बात रविवार को मीडिया से चर्चा के दौरान भोपाल में कही। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके निवास से सभी आदिवासी विधायकों का दल महामहिम राज्यपाल से मिलने उनके निवास पर गया था। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश घोषित नहीं करने व 9 अगस्त को विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में मुलाकात की गई। इस दौरान विधायक मनावर विधायक हीरालाल अलावा, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, मनोज चावला, रामलाल मालवीय आदि मौजूद थे।