राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
हरियाली अमावस्या पर शिव टेकरी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ बेलपत्र के एक सैकड़ा पौधे रोपकर बील वन स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया। जिसमें भारत विकास परिषवद ने मुख्य रूप से भाग लिया। शिव टेकरी पर सभी कुंभराज वासियो की आस्था का प्रमुख केंद्र है। वृक्षारोपण में बेलपत्र, आम, गुलमोहर आदि छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। विष्णु सोनी का जन्मदिन भी वृक्षारोपण करके मनाया गया। शिव टेकरी पर जन्मदिन के मौके पर वृक्षारोपण करने की परम्परा सी बन चुकी है। विजय सिंह केवट ने भी अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बेलपत्र का पौधा लगाया था। विगत दिवस सुरेंद्र सेठ और कमलेश साहू ने बढ़नी में पीपल की त्रिवेणी लगाई थी और नरेंद्र कासट और प्रमोद कासट ने दो साल पुराना आंवला और बेलपत्र का पौधारोपण किया। परिसर में 80 बेलपत्र लगाकर बीलबन बनाया जा रहा है। आम नागरिक भी परिसर बचाने में जागरूक हो रहे हैं। यहां पर पथरीला इलाका होने की वजह से जेसीबी से गड्ढे करवा कर मिट्टी डलवाई जा रही है। इस वर्ष 1111 वृक्षारोपण का संकल्प रामस्वरूप साहू और विश्वनाथ में लिया था जो आप पूरा होता नजर आ रहा है। इस मौके पर शाखा के संरक्षक नरेंद्र कासट, राजेश श्रीमाल, अध्यक्ष नवल अग्रवाल, विकाश शर्मा, डॉ कृष्णा मीना, रामसेवक बाबूजी, कुलदीप साहू, मुकेश शिवहरे, धर्मेंद्र जैन, नरेंद्र चांडक, कमलेश साहू, सुरेश काबरा, चंद्रेश झवर, राजेंद्र साहू, मनीष साहू, नीलेश जैन, कान्हा सोनी आदि परिषद के सभी सदस्यों के साथ नागरिक गण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा करने और उन्हें पानी देने का संकल्प लिया।