गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा- राजगढ़।
मादक पदार्थों के अवैध परिवहन एवं इनकी सप्लाई पर ब्यावरा पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है और हजारों किलो मादक पदार्थ कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्त में लिया है। उल्लेखनीय है कि जिले में वृहद स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि में ड्यूटी के दौरान ही मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देहात ब्यावरा एवं उनकी टीम द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है।
आरोपियों ने शातिर तरीके से इस खेप को खपाने की कोशिश की थी जिसके लिए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा आटे की बोरियों के नीचे छुपाया गया था। आटे के कट्टों को हटा कर देखा तो कट्टों के नीचे काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे दिखे। जिनमें से कुछ छिलके ट्रक में फैले हुए दिखे जो कि अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के होना प्रतीत हुआ। हम्मालों की मदद से ट्रक के अन्दर रखे आटे के कट्टे को गिनती कर के कुल 140 कट्टे तथा आटे के कट्टों के नीचे छिपे काले रंग के कट्टों को उतरवा कर गिनती की गई तो कुल 150 कट्टे होना पाए गए। काले रंग के प्रत्येक कट्टे को पृथक-पृथक खोल कर चेक करने पर भूरे रंग के छिलके और कलीदार डोडे मिले।
86 लाख का मशरूका जब्त
काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरे मादक पदार्थ डोडाचूरा जिसमें 150 कट्टों में मादक पदार्थ डोडाचूरा का कुल वजन कुल 3000 किलो ग्राम कीमती 60,00,000 रुपये, प्रीमियम कंपनी के आटे के 140 कट्टे कीमती 1,40,000 एवं एक इस्तेमाली टाटा कंपनी का ट्रक क्र. एचआर 69 बी 3322 जिसका इंजिन न. 63326917 तथा चेचिस न. 33डी2ई05274 कीमती 25,00,000 सहित पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 86,40,000 रुपये का मशरूका विधिवत जप्त कर आरोपी गुरुसेवक उर्फ सेवासिंह पिता बहादूर सिंह जुलाहा उम्र 41 साल नि. ग्राम खानपूर तह.खरड जिला मोहाली(पंजाब) को विधिवत गिरफ्तार किया है।
एसपी ने पुलिस टीम को सराहा
एसपी प्रदीप शर्मा ने इतनी बडी मादक तश्करी की सटीक सूचना और पकड को जनहित में बताते हुए पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यवाही में शामिल अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यावरा देहात आदित्य सोनी एवं उनकी टीम में शामिल सउनि अरुण जाट, सउनि बनेसिंह मंडोरिया, सउनि बनेसिंह भील, प्र.आर. आशीष, प्र.आर. जुगलकिशोर, प्र.आर राजू वर्मा, आर. चेतन, आर.हेमंत, आरप्रीतम, प्र.आर.(चालक)संजय, आर अमित, आर विमल, से.ललिता प्रसाद एवं सै सिंह की सराहनीय भूमिका रही।