हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में पत्रकार सहित 4 पर मामला दर्ज




गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा-राजगढ़।

नगर पालिका ब्यावरा में सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ संजय सिंह जाट की दबाव के चलते की गई आत्महत्या को लेकर जिले की कई नगरपरिषदों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी और सुसाइड नोट के आधार पर 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को संजय ने आरोपियों द्वारा ज्यादा परेशान करने को लेकर शहीद कॉलोनी के एक कमरे में फांसी लगा ली थी। दोषियों पर सख्त कार्रवाही को लेकर नपा ब्यावरा ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

पत्रकार सहित चार पर हत्या के लिए दुष्प्रेरित का मामला दर्ज
नगरपालिका कर्मचारी पर वित्तीय अनियमितता के मामले में विजिलेंस द्वारा ट्रेप होने के बाद से मानसिक तौर पर दबाव बढ गया था। इसे और ज्यादा उकसाने और बार बार कुरेदने पर संजय जाट ज्यादा परेशान रहने लगा था और अंततः उसने फांसी लगा ली । आरोपियों में मुख्य तौर पर पत्रकार इश्तियाक नबी खान, भागीरथ जाटव, गिरिराज कसेरा और रजत कसेरा शामिल है।
दोषियों पर कार्यवाही की मांग
सारंगपुर

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सारंगपुर नगर पालिका प्रभारी सीएमओ विनोद गिरजे के नेतृत्व में समस्त स्टॉप के साथ अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया।

नपा कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

कुरावर

कुरावर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा एक शोकसभा रखकर दिगंवत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। नगर परिषद कर्मचारी अरविंद मिश्रा शाखा अध्यक्ष नगर पालिका कर्मचारी महासंघ द्वारा बताया गया कि यदि तीन दिवस मे उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कर्मचारी संगठन आंदोलन कर हड़ताल के लिए बाध्य रहेंगे। उक्त अवसर पर अरुण शर्मा, गोपाल सक्सेना, अरविंद चंद्रवंशी, सावन शर्मा, अरुण चंद्रवंशी, कमला प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, कमलेश तिवारी, सत्यम तिवारी, चंद्र सिंह ठाकुर, दौलत सिंह मीणा, महेश वर्मा, उमाशंकर शर्मा, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *