गजराजसिंह मीणा ब्यावरा राजगढ़
चोरी की घटनाओ को घटित करने वाले आरोपियां को पकडने का अभियान चलाकर चोरी की घटनाओ पर अकुंश लगाने एवं चोरी गए माल की बरामदगी के लिए अभियान के तहत एसडीओपी भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में हुई बैंक चोरी की घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अपने गिरफ्त में लिया गया है। साथ ही चोरी गया मशरूका भी बरामद कर लिया गया है। 17 अगस्त को थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवशी द्वारा न्यायालय ब्यावरा से रिमांड पर लाए गए आरोपी गोविंद प्रजापति, गोलू मेहर, प्रदीप कुशवाह, रतनेश कुशवाह, प्रदीप केवट एवं गिरराज अहिरवार सर्व निवासी मकसुदनगढ़ जिला गुना व गोविंद भील निवासी उमरथाना थाना चाचौडा जिला गुना से पूछताछ की गई तो सभी आरोपीगणो ने कस्बा सुठालिया में पंजाब नेशनल बैंक, मंडी की 84 नंबर की किराना दुकान व अन्य स्थानों पर चोरियां करना स्वीकार किया है। 30 जुलाई को सभी 06 आरोपियो द्वारा रात को मकसुदनगढ से सुठालिया आकर गिरोह बना कर सुठालिया में पंजाब नेशनल बैंक में वेंटिलेशन से अंदर जाकर एवं बैंक में लगे सीसीटीव्ही को बन्द कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दो आरोपी बैंक के अंदर गए व बाकी चार आरोपी बैंक के बाहर खडे होकर पुलिस की निगरानी करते रहे ओर बैंक से कुछ नही मिलने पर पकड़ाने के डर से बैंक में लगे डीवीआर को चोरी करके वापस मकसुदनगढ चले गए। आरोपियों की निशादेही पर बैंक से चोरी किया डीवीआर भी जप्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त 05 अगस्त को सभी आरोपी पुनः रात को बजे मकसुदनगढ से सुठालिया आए ओर सुठालिया में मंडी की 84 नंबर की किराने की दुकान में चोरी की घटना कर गए। सभी आरोपियों में पूर्व में की गई घटना की तरीका वारदात को ही अपनाया था। दो आरोपी दुकान का सटर तोडकर अंदर गये व बाकी चार आरोपी दुकान के बाहर खडे होकर आड से पुलिस की निगरानी करते रहे । फिर सभी चोरी का सामान लेकर वापस मकसुदनगढ चले गए। आरोपियों की निशादेही पर चोरी किया गया सामान जप्त किया गया है।
पुलिस रिमांड में आरोपी गोविंद प्रजापति निवासी मकसुदनगढ हाल जीन ग्राउंड सुठालिया से पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 02 महीना पहले उसने सुठालिया बस स्टैंड से एक मोटर सायकल से थैला भी चोरी किया था। उक्त थैले को घर के पीछे रखना बताने पर आरोपी की निशादेही पर उसके घर के पीछे से उक्त थैले को उसमें रखे सामान सहित बैंक पास बुक एवं कागजात के साथ विधिवत जप्त किया गया है। इन अपराधों के अतिरिक्त जून माह में मोबाइल शॉप व अन्य दो स्थानों पर हुई चोरियों के आरोपी गोविंद भील निवासी उमरथाना थाना चाचौडा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 02 महीना पहले में अपने साथी अंकित भील, रंजीत भील और रामसिंह भील, राजन भील के घर नालाझिरी आए थे, वहां पर उनके रिश्तेदार लाखन भील, गोलू भील से मिले सभी ने मिलकर सुठालिया बाजार की मोबाईल दुकान पर चोरी की थी और सामान का बटवारा कर लिया था। मेरे हिस्से में आए मोबाईल मैंनें मेरे घर पर रख रखे है। जिसकी निशादेही पर उसके घर से एक मोबाईल व एक डमी मोबाईल जप्त किया गया। सभी 07 आरोपियान को जल्द ही पुख्ता पूछताछ के बाद जेआर पर न्यायालय पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी व उनकी टीम के उनि सूरजसिह जादौन, प्रआर रविन्द्र मुजाल्दे, प्रआरक्षक सतीश त्यागी, आरक्षक सूरज, रामस्वरुप, आरक्षक बनेसिंह मीणा, प्रदुमन, सचिन, सर्जन, दौलत, नरेश, आरक्षक चालक विनोद, सैनिक भानुप्रतापसिंह राठौड़, सैनिक सुमेरसिह एवं सैनिक नीरज का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।