गजराजसिंह मीणा ब्यावरा राजगढ़
थाना मलावर की पुलिस टीम ने चोरी के आरोपियां को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी गई पानी की दो मोटरे सहीत घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर 85000 रूपये की जप्ती की कार्यवाही की। थाना प्रभारी मलावर निरीक्षक प्रदीप गोलिया एवं उनकी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर बारबा जोड पर एक मोटर सायकल पर दो पानी की मोटरे रखे खडे आरोपी प्रकाश पिता मांगीलाल भिलाला उम्र 21 साल, रामभरोस पिता लालजीराम भिलाला उम्र 24 साल सर्व निवासीगण जामुनकापुरा को गिरफ्तार किया गया। फरियादी दुलीचंद पिता जगन्नाथ दांगी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आमल्याहाट ने थाना मलावर में रिपोर्ट किया की उसके कुंए में डली दो पानी की पनडूब्बी मोटर कीमत 25000 रूपये की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। सूचना पर मुखविर पकडे़ गए। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप गोलिया, सउनि कैलाश यादव, प्रधान आरक्षक राजबहादूर, प्रआऱ जगदीश सेन, आरक्षक संजीव धुर्वे, महेश राजपूत, विशाल का सराहनीय योगदान रहा।