गजराज सिंह मीणा
ब्यावर राजगढ़।
मध्य प्रदेष मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमरसिंह पटेल द्वारा राजगढ़ जिले में मीणा समाज सेवा संगठन का जिलाध्यक्ष बृजकिषोर मीणा को नियुक्त किया गया हैं। साथ ही संगठन महामंत्री पद पर युवा नेता दिनेश मीणा को नियुक्त किया हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री मीणा के ब्यावरा आगमन पर स्थानीय अंबेडकर चौराहें पर उनका पुष्पहारों से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पत्रकार गजराजसिंह मीणा ब्यावरा, रूपसिंह मीणा सरपंच कांसोरकला, गोविंद पटेल पूर्व पार्षद ब्यावरा, भानू मीणा पूर्व जनपद सदस्य कड़ियाहाट, भागवानसिंह मीणा सोनकच्छ सहित अन्य कई युवा शामिल हैं।
