भोपाल। मप्र में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल और इंदौर में दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से कई हिस्सों में पानी गिर रहा है। उज्जैन में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है।
यहां शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। इसकी वजह से रामघाट के मंदिर नदी में डूब गए हैं। छोटे पुल पर तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिन तक हल्की और मध्यम बारिश होने की बात कही है। साथ ही अगले 24 घंटे में टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, देवास और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्रदेश में नॉर्थ ईस्ट से गुजरात तक एक ट्रफ लाइन जा रही है।
12 घंटों में 26 मिमी बारिश, डेम में नहीं आया पानी
उज्जैन। बीती रात इंदौर व देवास जिले में हुई जोरदार बारिश के बाद शिप्रा नदी का पानी ओवर फ्लो हो गया है। सुबह 10 बजे तक छोटे पुल से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा था, लेकिन अब तक गंभीर डेम में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है इस कारण पेयजल संकट की स्थिति यथावत बनी हुई है। वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 घंटों में कुल 26 मिमी बारिश दर्ज हुई है और सुबह भी रुक रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जबकि इंदौर व देवास जिले में जोरदार बारिश के बाद शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है।
नदी के सभी स्टापडेम के गेट खुले होने के बाद सुबह 10 बजे तक छोटे पुल से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा था। पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया है। पिछले 3 दिनों से शुरू हुए बारिश के दौर के बावजूद शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत गंभीर डेम में पानी की आवक शुरू नहीं हुई है। डेम प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को डेम में कुल 392 एमसीएफटी पानी स्टोर था और आज सुबह दो एमसीएफटी बढ़कर 394 एमसीएफटी पानी स्टोर है।