देवास।
उज्जैन में लगे देश विरोधी नारों के विरोध में हिन्दू संगठन ने देवास में विरोध प्रदर्शन किया। शहर के सयाजी गेट एबी रोड पर पाकिस्तान का झण्डा बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गई।
उज्जैन में गुरुवार रात्रि को मोहर्रम के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में हिन्दू संघटन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वही आज देवास के एबी रोड सयाजी गेट के सामने पाकिस्तान का झंडा बनाया उसके बाद सभी हिन्दू संघटन के कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। हिन्दू संघटन के सुदर्शन दुबे ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया था कि।जो देशद्रोही होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी उसके मकान जमीदोज किए जाएंगे..
हम हिन्दू संघटन सरकार से यही मांग करते है कि उज्जैन के देशद्रोही नारे लगाने वालों पर भी इस तरह की कार्यवाही की जाए।