देवास जिले में अब तक 25 इंच बारिश



देवास शहर में एक दिन में तीन इंच पानी गिरा





देवास, 21 अगस्त 2021। जारी मानसून सत्र में दिनांक 21 अगस्त 2021 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 622.04 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 622, टोंकखुर्द में 567, सोनकच्छ में 748, हाटपीपल्या में 743, बागली में 520, उदयनगर में 599.60, कन्नौद में 582, सतवास में 392 तथा खातेगांव में 828 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

जिले में पिछले 24 घंटों में 73.36 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में पिछले 24 घंटों में 73.36 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिसमें देवास में 77, टोंकखुर्द में 144, सोनकच्छ में 107, हाटपीपल्या में 52, बागली में 72, उदयनगर में 115.20, कन्नौद में 64, सतवास में 27 मिमी तथा खातेगांव में 02 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पिछले वर्ष अब तक 688 मिमी औसत वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 688 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। देवास में 388 मिमी, टोंकखुर्द में 457 मिमी, सोनकच्छ में 902 मिमी, हाटपीपल्या में 779 मिमी, बागली में 717 मिमी, उदयनगर में 892, कन्नौद में 609, सतवास में 469 तथा खातेगांव में 979 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *