गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा राजगढ़।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्यावरा ईकाई कार्यकर्ताओं द्वारा उज्जैन मोहर्रम जूलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगने के विरोध में पीपल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर देशद्रोह के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों का पुतला दहन किया गया और मुख्यमन्त्री महोदय से एसे देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हेतु खुला आह्वान किया गया।
प्रदर्शन में अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कु मुस्कान सेन, नगर सह मंत्री अरुण शिवहरे, कु कल्पना तान्डी, पूर्व जिला संयोजक राजा शर्मा, पायल राजपूत, उमा राजपूत, साक्षी राजपूत, खुशी राजपूत, महेश सेन, मनोज कारपेंटर, रामराज दांगी, रामनिवास मीणा, किशन बैरागी, आयुष मेवाडे़, रामस्वरूप दांगी सहित नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।