राजेन्द्रसिंह
भोपाल।
रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक राखी बांधने का त्योहार मनाया जाता है। उज्जैन में राष्ट्र सेवा एवं कोरोना काल में सेवा देने वाले पुलिस परिवार, शासकीय चिकित्सको एवं सफाई कर्मचारियों को विश्व हिंदू परिषद जिला उज्जैन
मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की इकाई द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर इस महापर्व को संपन्न किया गया।मातृशक्ति विभाग संयोजिका लता रानी चौहान, मातृशक्ति जिला संयोजिका मुस्कान त्रिवेदी दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजक श्रद्धा चौबे और प्रखंड से दाखा राठौर, दुर्गादेवी राठौर, संध्या अंजना, रोशनी, दीप्ति त्रिवेदी आदि बहनों ने कोरोना काल मे फ्रंट पर उपस्थित होकर अमूल्य सेवाएं देने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों कर्मचारियों को रक्षासूत्र बाँधकर उनका उत्साहवर्धन और सम्मानित किया। दुर्गा वाहिनी की इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।