शहर भाजपा के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता भी दोषी, बाबा महाकाल से सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना-इसको कोरोना की तीसरी लहर से न जोड दें
राजेंद्र सिंह
उज्जैन। शहर के अस्पतालों में बच्चे मलेरिया व डेंगू बुखार के शिकार होकर भर्ती हैं, प्रशासन की लापरवाही के कारण बीमार हो रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना बाबा महाकाल से म.प्र. कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने की। बारिश नहीं होने से बड़े नाले व गटर भरे पड़े हैं जिसके कारण मच्छर हो रहे है। प्रशासन ने न नाली साफ कराई न छिड़काव समय पर किया। शहर में मलेरिया विभाग द्वारा समय पर दवाई का छिड़काव नहीं करना और नगर निगम द्वारा चौक नाले नालियों की नियमित सफाई नहीं होना डेंगू मलेरिया के फैलने का मुख्य कारण है।म.प्र. कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने नगर निगम तथा मलेरिया विभाग से अनुरोध किया है कि सफाई व्यवस्था का उचित ध्यान रखते हुए लोगों के साथ ही मासूम बच्चों को मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों से बचाये। शहर में नगर निगम दवाई का छिड़काव करते हुए शहर को गंदगी मुक्त करें। पोरवाल ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि अधिकारियों को सद्बुध्दि दें ताकि वे डेंगू मलेरिया से बीमार लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से न जोड़ें। आज भाजपा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता का परिणाम शहर बीमारी के रूप में भुगत रहा है यही कारण है कि आज अस्पताल फुल हैं, मरीजों को फर्श पर लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है। यदि भाजपा के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी समय पर जागते सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखते, दवाईयों का छिड़काव समय पर होता तो शहर में डेंगू मलेरिया का प्रकोप इस कदर न बढ़ता।