उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में रविवार सोमवार की दरमियानी रात महाकाल रोड स्थित होटल हाईलाइट की चौथी मंजिल से युवती ने छलांग लगाई। जिसमे युवती की मौके पर मौत हो गई जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया यहां युवती अपने प्रेमी के साथ पिछले 3 दिनों से रुकी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम मृतका के प्रेमी की तलाश की जा रही है।
उज्जैन बुधवारिया क्षेत्र में रहने वाली युवती 6 सितंबर से अपने घर से लापता थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की थी। रविवार रात लगभग 12 बजे युवती ने महाकाल थाना क्षेत्र में होटल हाईलाइट से छलांग लगा दी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवती पिछले लगभग 3 दिनों से अपने प्रेमी मेल्विन जॉर्ज के साथ होटल में रह रही थी। मृतका के परिजनों के अनुसार 2 महीने पहले भी युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है मौके पर स्पेशल अधिकारी रामचंद्र भाटी ने भी निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए। वही परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या की गई है।