Latest news

नशामुक्ति के लिऐ गायत्री परिवार का देशव्यापी अभियान, युवा दे रहे आजीवन समयदान



राजेन्द्र सिंह भोपाल।

भारतीय संस्कृति में ऋषि परंपरा, संस्कारों का महत्व एवं वर्तमान युवा पीढ़ी को नशामुक्त बनाकर भारत को पुनः गौरवषाली राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से गुना जिले में आई टोली ने तीन दिवसीय प्रवास करके जगह-जगह स्थानीय कार्यकर्ताओं की विचार गोष्ठी के माध्यम से पूज्य गुरूदेव आचार्य श्रीराम शर्मा के युग निर्माण मिशन को आगे बढ़ाने का सार्थक संदेश दिया। गायत्री परिवार के मिशन से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवाओं ने आदर्श समाज के निर्माण हेतु समयदान देने का संकल्प लिया है।शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक सूरतसिंह अमृते ने बताया कि सितंबर माह में शांतिकुंज से 40 टोलियां पूरे भारत में निकली हैं जो युवाओं को मिशन के सप्तसूत्रीय आंदोलनों से जोड़कर उनमें नई आध्यात्मिक चेतना एवं राष्ट्र जागरण के प्रति नई ऊर्जा का संचार करेगी। श्री अमृते ने बताया कि हमारी प्राचीन भारतीय ऋषि संस्कृति में बच्चों में संस्कार एवं आदर्श भरे जाते थे। इसलिए हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था एवं शौर्य के क्षेत्र में चक्रवर्ती था। वही संस्कार परंपरा आज पुनः जागृत हो एवं भारत विश्व गुरू बनकर उभरे इस हेतु शांतिकुंज हरिद्वार विचार क्रांति अभियान के माध्यम से व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण एवं युग निर्माण हेतु लगातार प्रयासरत है। नशे के चंगुल में फंसे युवा दिशाहीन होकर कई तरह की समस्याओं को जन्म दे रहे हैं। नशामुक्त युवा ही आध्यात्मिक और भौतिक विकास करके राष्ट्रोत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राघौगढ़ शक्तिपीठ पर आदर्ष ग्राम भुलांए के पांच भाइयों ने अपना सम्पूर्ण जीवन, नौ युवाओं ने एक साल में तीन माह का, पाँच भाइयों ने एक साल में एक माह का, तेरह भाइयों ने एक माह में आठ दिन का, और उन्नीस भाई बहिनों ने सप्ताह में एक दिन समयदान करने का संकल्प धारण किया।सोमवार को कुंभराज गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुई विचार गोष्ठी में पांच भाईयों ने जीवनदान, सात भाइयों ने वर्ष में एक माह का एवं छः युवाओं ने सप्ताह में एक दिन का समयदान करने का संकल्प लिया। कुंभराज से रवाना होकर टोली चांचौड़ा होते हुए ब्याबरा पहुंची। यहां भी विचार गोष्ठी के पश्चात युवाओं ने नशामुक्त भारत देश के लिये युवाओं ने अपना कीमती समय दान देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *