गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ़।
ब्यावरा के एक कोचिंग सेंटर में गायत्री परिवार की शान्तिकुंज हरिद्वार से आई परिब्राजक टोली ने नशामुक्ति और भारतीय संस्कारों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस सेंटर पर 1500 सौ बच्चे कोचिंग पढ़ते हैं। मात्र 1 घंटे का युवाओं को संदेश दिया गया । इस संदेश को ग्रहण करके 35 बच्चों ने नशा छोड़ा तथा 48 बच्चों ने एक एक घंटे प्रति सप्ताह में बाल संस्कार शाला चलाने एवम वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुधार के लिए समय देने का संकल्प लिया।
