राजेन्द्र सिंह भोपाल।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चर्चित नेता दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व नगरीय आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह का गृह नगर राघौगढ़ आजकल लगातार दुर्घटनाएं होने के कारण चर्चाओं में है। यदि स्थानीय लोगों की बात मानी जाय तो राघौगढ़ की खराब सड़कें ही इन दुर्घटनाओं का एकमात्र कारण है। पिछले दिनों एक ट्रक ने मासूम बालक को कुचलकर मार दिया था। अभी उस दुर्घटना का दंश कम भी नही हुआ था कि सोमवर की शाम राघोगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक यात्रियों से भरी बस नाले में पलट जाने से उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए l प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्री कृष्णा बस MP08 P.0131 यात्रियों को लेकर राघोगढ़ की ओर जा रही थी तभी भरसूला चौराहे के पास गड्ढों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। बस पलटने के बाद बस में चीख पुकार शुरू हो गई। इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए राघोगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । बताया जाता है कि बस गड्ढों को बचाने के चक्कर में नाले में जा गिरी। बस के नाले में गिरते ही सोशल मीडिया पर खराब सड़कों को लेकर स्थानीय लोगों में बहस छिड़ गई।