गजराज सिंह मीणा
राजगढ़ ब्यावरा। हाईवे किनारेे नगर के राजगढ बायपास से भोपाल बायपास के बीच कई लोगों द्वारा गुमटिया रखकर अतिक्रमण कर दुकानदारी चलाई जा रही थी। यहां एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों गुमटिया रख अतिक्रमण किया गया था, जिन्हे प्रशासन व नेशनल हाईवे द्वारा हटाया गया। मंगलवार को एसडीएम जूही गर्ग के आदेश पर देहात थाना पुलिस बल और हाईवे के कर्मचारी क्रेन के साथ पहंुचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो अतिक्रमणकारी बहस करने लगे, लेकिन प्रशासनिक अमले के रूतबे के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए और खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण चद्दर आदि हटाते दिखाई दिए। हालांकि प्रशासन ने हाईवे किनारे अभी कुछ दिनों पूर्व हुए अतिक्रमण को ही हटाया है, जिन लोगों ने वर्षो से अतिक्रमण कर रखा है, उनकी दुकानें अभी भी सुरक्षित है। बतादे कि इस नेशनल हाईवे पर भोपाल बायपास से राजगढ बायपास के मध्य सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगा रखी है, इन दुकानों पर वाहन की साज-सज्जा, डेकोरेशन, आॅईल, ग्रीस आदि मिलता है। हाईवे से गुजरने वाले वाहन ट्रक आदि इन दुकानों के सामने खडे़ होते है और सामन की खरीददारी करते है, जिससे हाईवे सकरा हो जाता है ओर वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता हैं। अब देखना यह है की हाईवे पर हटाए गए अतिक्रमण के थोडी दूर सैकड़ों दुकाने अतिक्रमण कर संचालित हो रही है, जो हटाया जाएगा या नहीं ? इस बारे में दुकानदारों का कहना है कि इससे कई लोगों को बेरोजगार होना पडे़गा।