श्योपुर बाढ़ पीड़ितों को मीणा समाज ने बांटे 700 कंबल




राजेन्द्र सिंह भोपाल।

 इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण श्योपुर जिले के अनेक गांवो में बाढ़ का पानी भर गया था। परेशानी को देखकर मप्र मीना समाज सेवा संगठन ने निर्णय लिया कि इस मुश्किल घड़ी में हमें आगे आना होगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रीतम सिंह रावत के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया और सोशल मीडिया के द्वारा 1 लाख 64 हजार 436 रुपए एकत्रित हो गए।  इस राशि से संगठन ने 700 कंबल खरीदे और श्योपुर के बाढ़ पीढ़ितों के बीच जाकर वितरित किए। इस मिशन को पूरा करने में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक  लालाराम मीणा पूर्व न्यायधीश, प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रवि वर्मा इंदौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोती सिंह रावत बीएचएल भोपाल, एएसपी अमृत लाल मीणा, युवा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह मीणा, प्रदेश महामंत्री  भगवान सिंह मीणा,  मान सिंह रावत,  लक्ष्मी नारायण पचवारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री भीम सिंह मीणा सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने  पूर्ण सहयोग किया। 
इन ग्रामों में हुआ कंबल वितरण
1-मेवाड़ा (जैनी-मानपुर क्षेत्र)2-बहरावदा (जैनी-मानपुर क्षेत्र)3-शंकरपुर,सरौंदा,कोटरा (जैनी- मानपुर क्षेत्र)4-सोईं कला (शिवपुर क्षेत्र)5-लुहाड (बड़ौदा क्षेत्र)6-बासौद(बड़ौदा क्षेत्र)7-धनखेड़ा(बड़ौदा क्षेत्र)8-धर्मपुरा(बड़ौदा क्षेत्र)9-धानोद(बड़ौदा क्षेत्र)10-क्षेत्रपाल (विचगावड़ी)(बड़ौदा क्षेत्र)11- हथवारी  (बड़ौदा क्षेत्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *