गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ।
वर्तमान दौर श्रेष्ठता साबित करने का हैं, जो व्यक्ति, समाज श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, वही आधुनिक दौर में टिकेगा और आगे चलने का हकदार होगा। इसलिए हमें हर क्षेत्र में अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करना होगा। सामाजिक एकता, आधुनिकता व्यवस्था में हिसाब से कार्य करने की जरूरत हैं। यह बात मप्र मीना समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री लालाराम मीणा पूर्व न्यायाधीश भोपाल एवं संगठन महामंत्री भीमसिंह सीहरा ने कही। वे मीना समाज सेवा संगठन जिला राजगढ़ के नवनियुक्त 400 से अधिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्राम पंचायत बोकड़ी सरपंच विश्रामसिंह मीणा द्वारा पचोर में आयोजित कार्यक्रम श्री राम मंदिर कुरावर के महंत महामंडलेश्वर बाबा साहब श्री श्री श्री 1008 रामकिशनदास महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष गुलाबसिंह मीणा, प्रदेश महामंत्री राजगढ़ जिले सक्रिय नेता लक्ष्मीनारायण पचवार्या, प्रदेश मंत्री रामराज मीणा शिक्षक कुरावर, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मीणा भोपाल, प्रदेश युवा महामंत्री राजेश मीणा झाड़ला, जिला प्रभारी दुर्गा प्रसाद देशवाली कुरावर मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर मीणा कांकरिया ने की और संचालन जिला संगठन महामंत्री दिनेश मीणा खांकरा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी गजराजसिंह मीणा ब्यावरा ने बताया कि फिलहाल जिले के मुख्य, महिला, युवा संघ एवं कुरावर और नरसिंहगढ़ तहसील की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई हैं। अन्य तहसीलों ब्यावरा, सुठालिया, सारंगपुर, पचोर, जीरापुर, खिलचीपुर एवं राजगढ़ की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए अध्यक्षों को कहां गया हैं।मंच से वितरित किए गए नियुक्ति पत्रमंचासीन अतिथियों सहित महिला संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती शीला मीणा कुरावर, युवा संघ अध्यक्ष राधेश्याम पचवार्या मानपुरा, जिला महामंत्री विष्णु प्रसाद मीणा कडियाहाट, कैलाश देशवाली नपं उपाध्यक्ष पचोर, जिला महामंत्री मानसिंह सरपंच कोटरी कला, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद्र पचवार्या शिक्षक आदि अन्य द्वारा नियुक्ति पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर पुष्पहारों के स्वागत के साथ ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
कार्यकम में भगवान सिंह मीणा सोनकच्छ, लक्ष्मीनारायण डोभाल बिजोरी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पचवार्या कांकरिया, पूर्व सरपंच विश्राम सिंह मीणा कलाली, आजाद सिंह मीणा सरपंच मानपुरा, धारूसिंह मीणा सरपंच बिरालखेड़ी, नारायण मीणा नेता सोनकच्छ, राजेंद्र सिंह सीहरा शिक्षक नरसिंहगढ़, तहसील अध्यक्ष कुरावर रामस्वरूप सेठ मानपुरा गुजराती, तहसील अध्यक्ष नरसिंहगढ़ प्रकाश मीणा कुंवर कोटरी, तहसील अध्यक्ष ब्यावरा धीरजसिंह शिक्षक भीलखेड़ी, सुठालिया तहसील अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा तरेनी, तहसील अध्यक्ष पचोर अनिल मीणा, कुरावर तहसील प्रभारी विक्रम सिंह मीणा शिक्षक, तहसील अध्यक्ष सारंगपुर राधेश्याम मीना, तहसील राजगढ़ प्रीतम सिंह मीणा छात्रावास अधीक्षक, गोविंद शिक्षक कांसोरकला, गोकुल प्रसाद पूर्व सरपंच चाचाखेड़ी, शिवराजसिंह मीणा सरपंच नेवली, महेश मीणा सरपंच पातलापानी, नारायणसिंह पूर्व सरपंच नादनपुर, मुकेश मीणा बेरियाखेड़ी, केके वर्मा ब्यावरा, युवा महामंत्री ओमप्रकाश रामपुरा, उत्तमसिंह मीणा, जगदीश मीणा, राहुल मीणा सरपंच कुंवर कोटरी, युवा तहसील अध्यक्ष कुरावर भोला मीणा, तहसील नरसिंहगढ़ युवा ओमप्रकाश मीणा, युवा तहसील अध्यक्ष पचोर रामअवतार मीणा बोकड़ी, युवा तहसील अध्यक्ष ब्यावरा बनवारी मीणा, दीपक मीणा, सुठालिया अध्यक्ष विनोद मीणा भोपालपुरा, रामस्वरूप मीणा मोरीखांे, नरसिंहगढ़ तहसील महामंत्री कृष्ण कुमारी मीणा अजय मीणा, कुरावर महामंत्री महेंद्रसिंह देरवाल, जिला प्रवक्ता आशीष देरवाल, प्रेमसिंह नारेला, जिला प्रवक्ता अर्जुनसिंह मीणा मानपुरा, युवा वक्ता अशोक मीणा कांकरिया, जितेंद्र मीणा, जितेंद्र पचवार्या, राजू मीणा खाकरा, रामनिवास मीणा बाजपुरा, कुरावर तहसील कोषाध्यक्ष शैतानसिंह मीणा शिक्षक, नरसिंहगढ़ तहसील कोषाध्यक्ष भगवानसिंह मीणा, रामस्वरूप मीणा सोनकच्छ, मुकेश सत्तावन तहसील कोषाध्यक्ष कुरावर, विक्रमसिंह पचवार्या शिक्षक तहसील प्रवक्ता, भैयालाल मीणा तहसील युवा महामंत्री, गोविंद पटेल ब्यावरा सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।