राजेन्द्र सिंह भोपाल।
शुक्रवार को सुबह के समय राघौगढ़ के समीप दोराना चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई जिससे उसमें बैठी सवारियों में हाहाकार मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पलटते ही ड्राइवर कंडक्टर निकल कर भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने हाईवे की टीम 1033 को मैसेज भेज कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि चार पांच लोग घायल हो गए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय गुना में रेफर कर दिया गया है। बस क्रमांक GJ 01 JT 0779 अहमदाबाद से मजदूर तथा सवारियों को लेकर भिंड की ओर जा रही थी। कल शाम को हुईं तेज बारिश के कारण आज सुबह तक कोहरा छाया हुआ है। शायद कोहरे और तेज रफ्तार के कारण बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना घटित हो गई। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था।