राजेन्द्र सिंह भोपाल।
म्याना स्टेशन पर ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एवं भिण्ड-रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव शुरू। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 30.09.2021 को 10.45 बजे म्याना स्टेशन पर ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस एवं भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस के म्याना स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर म्याना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री उपस्थित रहे। समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक-II, आर.के. पाराशर, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर दिनेश कलामे, मण्डल इंजीनियर (पश्चिम) रोहित रघुवंशी सहित रेल अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जन सामान्य उपस्थित रहे।