गजराज सिंह मीणा
ब्यावरा राजगढ।
जिला पुलिस कप्तान राजगढ़ प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में जिले में धोखाधड़ी एवं सायबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में17 सितम्बर 2021 को फरियादी के फेसबुक मैसेंजर पर उसकी बेटी के फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाकर भेजा गया। इस कृत्य से फरियादी एवं उसके परिवार की छवि को धूमिल किया गया । जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा पुलिस में की गई। फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेकर पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में सायबर एक्सपर्ट की मदद से जानकारी प्राप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 (ग), 509 भारतीय दंड संहिता एवं आईटी एक्ट की धाराओं 66 (C), 67 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश हेतु उसके निवास स्थान अजमेर (राजस्थान) टीम भेजी गई। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर के जब भरपूर सेवा की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक विष्णु मीणा, उनि. रजनेश सिरोठिया, आरक्षक देशराज, प्रद्युमन, श्याम रघुवंशी, दिनेश धाकड़ की मुख्य भूमिका रही ।