सफाई मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ ।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के नेतृत्व मे 1 अक्टूबर को एसडीएम एवं नगर पालिका प्रभारी सीएमओ एमके दीक्षित को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें विनियमित सफाई कर्मचारियों को नियमित स्थाई किया जाने, 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी जिनको 10 साल ज्यादा सफाई कार्य करते हुए हो गए हैं उनको शासन के निर्देश अनुसार नियमित किया जाए। दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों का 2011 से अभी तक का ईपीएफ भविष्य निधि का जो पैसा काटा रहा है उसका सभी सफाई कर्मचारियों को कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जाता है। हमने जानकारी ली तो पता चला था 2011 से 2019 तक ईपीएफ राशि भविष्य निधि कार्यालय में अभी तक नगरपालिका द्वारा जमा नहीं हुई है। दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की ईपीएफ राशि का नगर पालिका द्वारा गोलमाल किया गया है। ईपीएफ खाते में दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की ईपीएफ राशि भविष्य निधि कार्यालय में जमा कराई जाए। 2017-18 से नये सफाई कर्मचारीयों को सफाई कार्य पर लगा रखा है उन सभी सफाई कर्मचारियों को मस्टररोल पर किया जाए एवं वर्तमान कलेक्टर रेट भी दिया जाए। जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है भविष्य निधि ईपीएफ राशि काटी गई थी, पप्पू पिता बद्रीलाल, अर्जून पिता लक्ष्मन, सीमा बाई पति राजू की ईपीएफ राशि परिवार वालों को अभी तक नहीं मिली है। भविष्य निधि राशि परिवार के सदस्य खाते में डाली जाए। ब्यावरा शहर क्षेत्रफल में काफी बड़ा हो चुका है इसलिए सफाई व्यवस्था में कर्मचारी कम पड़ते हैं सफाई कार्य के लिए और भी सफाई कर्मचारी रखें जाने चाहिए। आदि मांग प्रमुखता से रखी गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 1 सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के नगर अध्यक्ष संजय धौलपुरिया, अमृत लाल धौलपुरिया, जीवन लोट, पप्पू, श्याम, भीमा, रामस्वरूप, विक्की, जितेंद्र, हेमराज, विशाल, सागर,अभिषेक, आकाश, बंटी, अज्जू, अमर, बाबू, विजय, गोलू बग्गन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *