निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



राजेन्द्र सिंह भोपाल। नियमों का पालन करते हुए नेशनल यूथ फ़ाउंडेशन एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गुना जिले के राघौगढ़ तहसील के ग्राम गावरी में आठवाँ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गाँव के सरपंच एवं नेशनल यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट संचालक सुरेंद्र राजपूत के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत आँख, नाक,कान, गला, दाँत, मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य, ह्रदय सहित 225 मरीजों की जाँचे की गई। निःशुल्क जाँचे की गयी। साथ ही साथ राजपूत ने बताया की लोगों को मास्क तथा नि:शुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। इस तरह के कुल 40 शिविरों का आयोजन गुना जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जाना है। कैंप के मध्य में गेल (इण्डिया) लिमिटेड की सी एस आर टीम से डीजीएम ए०एम० त्रिपाठी , भूपेश गुप्ता (वरिष्ठ प्रबंधक वित्त एवं लेखा) एवं के० पी ० यादव ने निरीक्षण करसहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *