गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ।
संकट के समय समाज के साथ मदद के लिए खड़े होना हमारा कर्तव्य है. राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में मैंरा प्रारंभ से ही सेवा के प्रति भाव रहा है. विधायक के रूप में नहीं अपितु एक नागरिक के प्रति भी मैंरा प्रारंभ से ही लोगो की मदद की भावना रही है.उक्त बात ब्यावरा विधायक श्री रामचन्द्र दांगी ने संस्था प्रयास द्वारा किए गए सम्मान समारोह के दौरान बोलते हुए कही. श्री दांगी ने कहा कि कोरोना काल में समाज के हर वर्ग और हर संस्थाओं ने जिस प्रकार आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा की वह अद्भुत है. मुझे प्रसन्नता है कि मैं भी इस सेवा का हिस्सा रहा हूं. सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा आज जो मैंरा सम्मान किया गया उसे मैं समाज को ही समपिर्त करता हूं.कोरोना काल में हर वर्ग दुरूखी था, उनके दुरूख में सभी सहभागी बने और उस संकट से सभी को मुक्ति मिले यह हम सभी का सामुहिक प्रयास था. इस कार्य में सभी ने आगे आकर मदद की यह हमारी बड़ी उपलब्धि है.कार्यक्रम में राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव,पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, इंका नेता चंदर सिंह सौंधिया, इंका नेता लक्ष्मीनारायण यादव, वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी महेश अग्रवाल, संपत मोदानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष मोहन लाधी, ब्लाक इंकाध्यक्ष महेन्द्र यादव, रचना भार्गव आदि कई नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे. सभी ने विधायक श्री दांगी का मार्ल्यापण कर स्वागत किया. सम्मान करने वाली संस्था प्रयास के संरक्षक रवि अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष कपिल शिवहरे, पवन अग्रवाल, सूरज दांगी आदि ने कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम का संचालन पवन अग्रवाल ने किया. स्वागत भाषण कपिल शिवहरे ने दिया.