राजेन्द्र सिंह भोपाल।
वन विभाग की नाक के नीचे मिला सागवान का जखीराचाचौड़ा, मधुसूदन गढ़ एवं राघोगढ़ वन क्षेत्र से सागवान की लकड़ी की तस्करी जोरो से जारी है। यहां से सागवान की लकड़ी को राजस्थान ले जाया जाता है। सोमवार को वन विभाग ने दो बड़ी कार्रवाई कार्रवाई करके भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी, रंदा मशीन के साथ ही एक पिक अप ट्रक की जब्ती की। मिली जानकारी के अनुसार राघौगढ़ में रामनगर रोड पर स्थित जगदीश फर्नीचर मार्ट में वन विभाग ने छापा मारकर दो लाख रुपयों की अवैध सागवान, रंदा मशीन, सागवान से बने हुए फर्नीचर जप्त कर के दुकान संचालक जगदीश और खेमलाल को गिरफ्तार किया है । गौरतलब है कि यहां से कुछ ही दूरी पर वन विभाग का कार्यालय है। इसी प्रकार एक महिंद्रा पिकअप भरकर सागवान की लकडी भरकर झालावाड़ ले जाया जा रहा था। आगरा बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खटकिया चौराहे के ओवर ब्रिज के नीचे से वन विभाग ने वाहन क्रमांक एमपी 08 0387 को पकड़ा। पिकप ट्रक चालक रोडू भील और श्याम लाल भील निवासी भूमला खेड़ी को भी गिरफ्तार किया है। पिकअप ट्रक से एक लाख की सागवान जप्त की गई है।