गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ़। श्री मेड़तवाल वैश्य समाज के तत्वाधान में श्री मेडतवाल नवयुवक संघ ब्यावरा द्वारा आगामी शनिवार 9 अक्टूबर 2021 को भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यह चुनरी यात्रा मेड़तवाल धर्मशाला ब्यावरा से दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ होकर एसडीएम निवास, गोवर्धन चौक, जूना ब्यावरा, जगात चौक, सर्राफा बाजार मेंन मार्केट से पीपल चौराहा होकर माता श्री वैष्णो देवी मंदिर रोडवेज डिपो प्रांगण पहुंचेगी। सर्वप्रथम दोपहर 2:00 बजे मेड़तवाल धर्मशाला में श्री फलोदी माता जी का पूजन, अर्चन व महाआरती वरिष्ठ समाज बंधुओं द्वारा की जावेगी। महाआरती पश्चात चुनरी यात्रा प्रारंभ होगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचेगी, जहां पर समाज बंधुओं द्वारा माता वैष्णो देवी को 151 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की जाएगी माता जी का पूजन अर्चन के बाद महाआरती की जावेगी इसके पश्चात महाप्रसाद वितरण होगा।मेड़तवाल वैश्य समाज, मेड़तवाल नवयुवक संघ, मेड़तवाल महिला मंडल सहित सभी समाज बंधुओं ने इस चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।