गजराज सिंह मीणा राजगढ़ ब्यवारा।
नगर एवं क्षेत्रीय सेन समाज के पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं ने ब्यावरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्राम मोहनपुरा के स्वर्गीय रामबाबू के परिजनों को संबल योजना का लाभ दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया कि सेन समाज के रामबाबू सेन ग्रांम मोनीपुरा की मौत के बाद मिलने वाली संभल योजना की राशी नहीं दी गई। मृतक की पुत्रवधु मीना संदीप सेन द्धारा बार बार जनपद और सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने, सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत के बाद भी 2019 से लेकर आज दीनांक 7-10- 2021 तक मामले का निराकरण नही हुआ। सेन समाज ब्यावरा को मजबूर होकर आपको यह ज्ञापन देना पड रहा है। अभी तक मीना बाई अकेली ही संघर्ष करती आ रही है। शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। ज्ञापन में सेन समाज में फरियादी या को सहायता देने की मांग की है। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सर्व सेन समाज जिला अध्यक्ष जगदीश सेन, जेल मारोठिया, दयाराम सेन, डॉक्टर महेंद्र कुमार सेन, डॉक्टर दिनेश कुमार सेन, नगर अध्यक्ष देवेश भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष शिव नारायण सेन, नर्मदा प्रसाद सेन, दुकान संघ अध्यक्ष संजय सेन, पूर्व दुकान संघ अध्यक्ष दुर्गेश सेन, पर्वत सेन, ओम सेन आदि समाज जन उपस्थित थे।