चाचौड़ा। विकासखंड जिला गुना मैं अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन मूंग उड़द की फसलो का सर्वे कराए जाने एवं मुआवजा बीमा दिलाए जाने के लिए किसानों ने राज्यपाल के नाम किसानों को ज्ञापन सौंपा।किसानों ने बताया कि चाचौड़ा विकासखंड में अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन मूंग उड़द की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। बर्बाद फसल का अभी तक प्रशासन द्वारा कोई सर्वे नहीं किया गया है। सर्वे नहीं होने की दशा में किसानों को मुआवजा बीमा आदि मिलने की संभावना नहीं है । अब चुंकि किसान रबी फसल की तैयारी कर रहा है इसलिए बर्बाद फसल के जो अवशेष हैं उन्हें वह अपने खेतों से बाहर करेगा। फसल के अवशेष क्षेत्र से बाहर होने के बाद फिर सर्वे भी नहीं हो सकता इसलिए तुरंत सर्वे कराए जाने के साथ ही बर्बाद फसलों का मुआवजा एवं बीमा दिलाए जाने के लिए राज्यपाल से मांग की है। किसान संघर्ष समिती के बैनर तले ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह मीणा, रतन सिंह राजपूत, विनोद शर्मा, गिर्राज मीणा, माखन सिंह, राजू राजपूत, प्रकाश लोधा , सरपंच कैलाश नारायण लोधा, सरपंच धीरज सिंह मीणा, पर्वत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी