विश्व हिंदू परिषद ने फूंका इस्लामी जिहादियों का पुतला




गजराज सिंह मीणा राजगढ़ ब्यावरा।                          
कश्मीर में हिंदू समाज को लक्षित करके हो रहे हैं आतंकी हमलों को लेकर स्थानीय विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की इकाई ने पीपल चौराहे पर पाकिस्तान व इस्लामी आतंकवादियों का पुतला दहन किया। यहां एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद में आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हिंदुओं को लक्षित कर के आतंकी हमले किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने यह चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान अब नहीं सुधरा तो उसे उसकी भाषा में ही सबक सिखाया जाएगा। यहां मौजूद विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और पाकिस्तान व इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला जलाया। इस अवसर पर विभाग के प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश सेन, जिला मंत्री मांगीलाल गुर्जर, जिला गोरक्षा प्रमुख पिंकू बना, प्रखंड अध्यक्ष बलबहादुर सिंह चौहान, प्रखंड संयोजक गोलू बग्गन, बंटी परमार, बंटी परमार, सोनू प्रजापति, आशीष शर्मा, उमेश गौड, अंकित सोनी, नगर संयोजक अखिलेश चौहान, शिवम सेन, देबू साहू, संजय वर्मा, उमेश कुशवाहा, रितिक साहू, हरिओम सोनी, अजय गौड़, चिराग गुर्जर सहित कई लोग मौजूद थे। इनका कहना हैकश्मीर में हिंदू समाज के लोगों को लक्षित करके हमले किए जा रहे है। इसलिए विहिप ने पुतला दहन किया है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझना चाहिए। अब देश में इस्लामी जिहाद नहीं चलेगा।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *