Chunri Yatra घर-घर पीले चावल देकर चुनरी यात्रा में आने का न्योता दिया



गजराज सिंह मीणा राजगढ़ ब्यावरा

हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में 12 अक्टूबर मंगलवार के दिन शीतला माता मंदिर विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, यह चुनरी यात्रा सुठालिया रोड होती हुई मेन मार्केट, जगत चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय से इंदौर नाका, इंदौर नाके से सीधा वैष्णो देवी मंदिर पर पहुंचेगी, जहां 121 मीटर के चुनरी मां वैष्णो को उड़ाई जाएगी। हिंदुत्व समिति के कार्यकर्ता निकले जनसंपर्क जन जागरण के लिए घर घर दिया पीले चावल आमंत्रण पत्र माता बहनों सहित सपरिवार आने का न्योता दिया। लगातार दसवें वर्ष विशाल चुनरी यात्रा को शहर में निकलते हुए। शहर में नवरात्रि के पावन पर्व पर धार्मिक भावनाओं की आस्था का केंद्र चुनरी यात्रा बड़े भव्य रुप से निकाली जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में माता बहने एक चुनरी यात्रा को हाथ लगा कर मां के दरबार तक पहुंचाती हैं। सोमवार हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान किया गया। महिला मंडल द्वारा अलग जनसंपर्क किया गया, पुरुष मंडल द्वारा अलग किया गया। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुशवाह, कोषाध्यक्ष ओम छैया, उपाध्यक्ष शंकर अहिरवार, श्रीमती कंचन सोनी, सचिव हेमंत जजावरा, सह सचिव गोलू बग्गन, चुनरी यात्रा के संयोजक सुरेश धनगर, सह संयोजक श्रीमती रिंकू सुनहरी, दिलीप मंगल, अरविंद शर्मा, रवि बडोने, चंदन सिंह जादौन, सुमित सोलंकी, रामबाबू प्रजापति, आशु खटीक, गिराराज लववंशी, नीरज परमार, गगन चौहान, राहुल बना, मयूर गुप्ता, ऐलकार राव, रामगोपाल शर्मा सहित सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की सभी भक्तों से जनमानस से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *