ब्यावरा। मनमाने बिजली बिल, बिजली की कटौती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा 13 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12:00 बजे पीपल चौराहे पर धरना दिया जाएगा एवं बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा। घेराव जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की अध्यक्षता और विधायक रामचंद्र दांगी के नेतृत्व में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।