ब्यावरा। जिला राजगढ़ पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनकामना प्रसाद, एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार द्वारा थाना क्षेत्र व जिले में लगातार भ्रमण कर अवैध शराब कारोबारी पर लगाम कसने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर लगाम कसने हेतु एक टीम गठित की गई है। टीम के कार्य. प्रधान आरक्षक 181 देवेंद्र सिंह मीना को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि पानी की टंकी के पास भंवरगंज ब्यावरा में पानी की टंकी के पास कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई जो मौके से आरोपी राजेश कंजर पिता डालूसिंह कंजर उम्र 20 साल निवासी ग्राम कटारियाखेड़ी थाना देहात ब्यावरा को शराब बेचते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 6 लीटर मय केन के अवैध पाई जाने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है । आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ करने पर स्वयं द्वारा बनाना बताया , मौके पर आरोपी राजेश कंजर से नोटिस तामील कराया जाकर न्यायालय पेशी की समझ दी गई है। आरोपी का कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का दंडनीय पाया जाने से अपराध क्रमांक 571/2021 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम कार्य. प्रआर. 181 देवेंद्र सिंह मीना, आरक्षक 11 चंदन सिंह, आरक्षक 331 चंद्र किशोर मीणा, आरक्षक 454 धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी