सफाई कर्मचारियों की मांगें मानने पर माना आभार



ब्यावरा
 अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के बैनर तले 6 सूत्रों मांगों लेकर कल ब्यावरा नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी ब्यावरा शहर में सफाई कार्य बंद कर ब्यावरा नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे, हड़ताल स्थल पर पहुंचकर एसडीएम ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष वीरू कछवाय ने सफाई कर्मचारियों की मांग पूर्ण होने पर एसडीएम एवं ब्यावरा सीएमओ प्रभारी पवन अवस्थी का आभार व्यक्त किया एवं ब्यावरा नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों ने अपना एकता का परिचय दिया। बाल्मीकि समाज को एक साथ खड़ा किया, जिला अध्यक्ष वीरू कछवाय ने ब्यावरा बाल्मिकी समाज के समस्त कर्मचारी और बाल्मिकी भाइयों को भी फूल बरसा कर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *