ब्यावरा। शारदीय नवरात्रि के दौरान मंगलवार शाम को हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले शहरवासियों के सहयोग से एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। ये शाम 5 बजे शहर के प्राचीन शीतला मंदिर से शुरू होकर मंशापूर्ण मां वैष्णवदेवी मंदिर बसडिपो परिसर में पहुंची। यात्रा का तमाम समाज व संगठनों ने पुष्पवर्षा कर और स्वल्पाहार व पेयजल सेवा कर स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में मातारानी की चुनरी थामे में चल रहे थे। 121 मीटर चुनरी मां वैष्णोदेवी को ओढ़ाई गई। समिति पिछले 10 सालों से हर साल शारदीय नवरात्रि में ये चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इसमें विधायक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों सहित सभी समाजों की महिलाएं, पुरुष व बच्चे शीतलामाता मंदिर पर एकत्रित हुए और यहां ये ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा आरंभ की गई। आखिरी में सामूहिक महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। भव्य चुनरी यात्रा के सफल आयोजन पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुशवाह ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं का आभार व्यक्त किया है।
। शारदीय नवरात्रि के दौरान मंगलवार शाम को हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले शहरवासियों के सहयोग से एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। ये शाम 5 बजे शहर के प्राचीन शीतला मंदिर से शुरू होकर मंशापूर्ण मां वैष्णवदेवी मंदिर बसडिपो परिसर में पहुंची। यात्रा का तमाम समाज व संगठनों ने पुष्पवर्षा कर और स्वल्पाहार व पेयजल सेवा कर स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में मातारानी की चुनरी थामे में चल रहे थे। 121 मीटर चुनरी मां वैष्णोदेवी को ओढ़ाई गई। समिति पिछले 10 सालों से हर साल शारदीय नवरात्रि में ये चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इसमें विधायक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों सहित सभी समाजों की महिलाएं, पुरुष व बच्चे शीतलामाता मंदिर पर एकत्रित हुए और यहां ये ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा आरंभ की गई। आखिरी में सामूहिक महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। भव्य चुनरी यात्रा के सफल आयोजन पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुशवाह ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं का आभार व्यक्त किया है।