ब्यावरा। बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्यावरा द्वारा विद्युत कंपनी की मनमानी भ्रष्टाचार अघोषित बिजली कटौती के संबंध में स्थानी पीपल चौराहे पर कांग्रेस को पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि एकत्रित होकर विद्युत मंडल ब्यावरा का घेराव किया गया। साथ ही बढ़ते हुए विद्युत बिलों को लेकर बढ़ते हुए बिल की होली जलाई गई एवं ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भारत वर्मा द्वारा विद्युत मंडल के अधिकारियों से कहा गया कि आने वाले समय में यदि विद्युत व्यवस्था का सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विद्युत मंडल एवं प्रशासन की रहेगी एवं उपस्थित आम जनों की समस्या बढ़े हुए बिलों को लेकर माननीय विधायक ने कहा कि इन बिलों का तुरंत निराकरण किया जाए। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बिजली विभाग की निरंकुश बिलिंग के चलते उपभोक्ताओं को हर महीने मनमाने बिजली के बिल थमाया जा रहे हैं उपभोक्ता बिलों की विसंगति को लेकर मारे मारे फिरते हैं लेकिन उनकी शिकायतों के निराकरण की कोई सत्संगति व्यवस्था नहीं है जिसके चलते उपभोक्ता त्रस्त हैं हम मांग करते हैं कि उपभोक्ताओं के बिलों के शिकायतों का निराकरण तत्काल प्रभाव से किया जाए, बिजली विभाग जहां एक ओर मिलीभगत व राजनीतिक कारणों से औद्योगिक बिजली का करोड़ों रुपए का बकाया वसूल करने में ना काम हैं वहीं घरेलू गरीब उपभोक्ताओं को मनमाने बिल दिए जाते हैं जिससे जमा न करने पर कनेक्शन काट दिए जाते हैं3 बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पर बकाया राशि जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट देने के पश्चात जोड़ने के नाम पर ₹200 वसूल की जा रही है, बिजली विभाग बड़े उपभोक्ताओं से करोड़ों रुपए वसूल ना करते हुए उसका भार घरेलू आम उपभोक्ताओं पर डाल रहा है विजिलेंस की मनमानी कार्रवाई से झूठे प्रकरण बनाकर मनमाने सरचार्ज और पेनल्टी सहित बिल उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे हैं इस प्रवृत्ति पर तत्काल अंकुश लगाया जाए, बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर और केवल अत्यंत घटिया क्वालिटी के हैं जिसके चलते कभी भी बिजली फाल्ट से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है इस समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए व भ्रष्टाचार की जांच हो, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मनमानी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिसके चलते जनता त्रस्त है तथा डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है अघोषित कटौती तत्काल समाप्त की जाए। ज्ञापन प्रस्तुत कर अपेक्षा की गई कि उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए अन्यथा कांग्रेश उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चंदर सिंह सोंधिया, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आफताब खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक क्रांति, डॉ विश्वनाथ दांगी, ज्ञानू विजयवर्गीय, कैलाश कुशवाहा, इकबाल हुसैन, ओमप्रकाश शिवहरे, लक्की दांगी, विष्णु खटाना, शिव दांगी, राहुल दांगी, राधेश्याम धनगर, घनश्याम वर्मा, निपेन सिंह सोलंकी, फरीद अहमद, शिव नारायण अहिरवार, राजू वर्मा, विजय गुर्जर, अर्पित शर्मा, जगदीश सेन, ललित शर्मा, गिर्राज गुर्जर, रामनारायण भारती, जगदीश सेन, फूलसिंह जाटव, कमल दांगी, मांगीलाल कुशवाह, शिवराज सिंह कुशवाह, जगदीश दांगी, राहुल जाटव, रामेश्वर दांगी, अमर सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, सोहेल मंसूरी, चंदन गोस्वामी, दुर्गेश सेन, गौरव समाधिया, राधे सोंधिया, सुनील वैष्णव, महेश सोंधिया, राहुल चौहान आदि जन उपस्थित थे।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी