80 वर्षीय बुजुर्ग खुमान सिंह राजपूत को पुलिस ने परिजनों से मिलाया



गजराज सिंह मीणा राजगढ़ ब्यावरा। सिटी थाना ब्यावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनियाखेड़ी से सूचनाकर्ता रामेश्वर सोंधिया द्वारा दोपहर 3 बजे हंड्रेड डायल पर सूचना दी गई, कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि ग्राम धनियाखेड़ी में सुबह से घूम रहे हैं और घर का पता सही नहीं बता पा रहे थे, थाना क्षेत्र की डायल 100 में पदस्थ बल को सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ के आदेश अनुसार तत्काल डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच गई और टीम द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी सुरक्षा में लिया बुजुर्ग व्यक्ति कुछ भी बताने में सक्षम नहीं थे इस कारण पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और उनके फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे गए जिसकी सहायता से उनकी पहचान खुमान सिंह राजपूत निवासी ग्राम रसूलपुरा जिला सीहोर की हुई और उनके परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हें परिजनों से मिलाने की व्यवस्था शुरू की गई। ब्यावरा सिटी थाना प्रभारी द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति तो उचित व्यवस्था दिलाने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने देर न करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को अपने परिवार से मिलाने के के लिए मात्र 3 घंटे में सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा उनके परिवार को खोज निकाला बाद थाना प्रभारी के आदेश अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति को खाना खिलाया पानी पिलाया तब जाकर बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर खुशी की चमक अलग ही दिखाई दे रही थी 5 दिन बाद मिले अपने पिताजी को सुरक्षित एवं स्वस्थ देखकर उनके पुत्र कल्लू एवं जगदीश राजपूत जो कि सीहोर जिले से ब्यावर सिटी थाने आए उनके गमगीन चेहरों पर खुशी लौट आई। परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 5 दिन पहले हाट बाजार करने का बोल कर घर से निकले थे जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे और आसपास कई जगह पर पता किया तब भी उनके पिताजी का कोई पता नहीं चल रहा था। पुलिस प्रशासन की डायल हंड्रेड की सहायता मिली और परिजनों सहित आसपास के लोगों ने भी पुलिस टीम की तत्पर कार्यवाही पर जिला पुलिस बल की सराहना की और धन्यवाद दिया। थाना प्रभारी ब्यावरा शहर राजपाल सिंह राठौड़ के सानिध्य में डायल हंड्रेड में पदस्थ स्टाफ में प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक राजेश मीणा व पायलट सुरेश यादव का सराहनीय प्रयास रहा जिन्होने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग व्यक्ति खुमान सिंह राजपूत उम्र 80 वर्ष को अपने परिजनों से मिलाने की व्यवस्था की ।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *