गायत्री परिवार 100 से अधिक बालिकाओं को बना रहा आत्मनिर्भर



राजेंद्र सिंह भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री के महिला जागृति अभियान के अंतर्गत बड़नगर रोड स्थित ग्राम बामोरा में पिछले 3 माह से बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इसमें 100 से अधिक बालिकाओं को स्वावलंबी बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। साथ ही इन बालिकाओं को भारतीय संस्कृति की संस्कार परंपरा से भी परिचित कराया जा रहा है। 30 से अधिक बालिकाओं को कंप्यूटर का प्रारंभिक कोर्स कराया जा रहा है जिससे वह डिजिटल इंडिया के लिए सहयोग कर सकें । ग्रामीणों को डिजिटल कार्य करने नेट बैंकिंग, ऑनलाइन काम आदि करने में सहयोग करें और आत्मनिर्भर बनके स्वावलंबी जीवन जी सकें। गायत्री शक्तिपीठ के उपझोन समन्वयक राजेश पटेल ने बताया कि विगत 3 माह से चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को प्रतिदिन 3 से 5 घंटे तक सिलाई का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। माया मारोठिया द्वारा नियमित रुप से सिलाई प्रशिक्षण के साथ बालिकाओं में अभिनय, गीत, नाटक आदि भी सिखाए जा रहे हैं। सांयकाल डॉ शशि कांत शास्त्री तथा इं.महेश कानडे कंप्यूटर का प्रशिक्षण देते हैं। सिलाई मशीनें एवं कंप्यूटर की व्यवस्था गायत्री परिवार उज्जैन की ओर से की गई है इसमें कुछ समाजसेवी संस्थाओं रोटरी क्लब आदि ने भी सहायता की है। विद्यालय में पढ़ाई को सरल बनाने के लिए विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा गणित और अंग्रेजी का अध्यापन भी कराया जा रहा है। यहां पर बालिकाओं का सामूहिक जन्मदिन, पर्व, त्यौहार आदि भी मनाए जा रहे हैं। शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधियों (योगेंद्र गिरी, डॉ रमेश अभिलाषी, सूरत सिंह अमृते) ने भी आकर इन बालिकाओं का मार्गदर्शन किया। बामोरा के गायत्री परिजन दिलीप नागदिया के साथ अर्जुन आंजना, गंगाराम मालवीय, हाकम कुमारिया, नीतीश कुमार झा, आनंदी लाल चौहान, श्रीमती उर्मिला जोशी, श्रीमती लक्ष्मी कानडे आदि ग्रामीण परिजनों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *